उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक ऐसा ब्यूटी पार्लर खुला है जो समाज में अलग-थलग पड़े वर्ग को समाज का हिस्सा बनाने की कोशिश कर रहा है. गाजियाबाद में देश का पहला ट्रांसजेंडर ब्यूटी पार्लर खुल गया है. ये देश का इकलौता पार्लर है जिसे सिर्फ ट्रांसजेंडर चलाते हैं. सबसे खास बात है ये है कि इस पार्लर को संयुक्त राष्ट्र के प्रोजेक्ट के अंतर्गत खोला गया है. आज हम आपको इस ब्यूटी पार्लर की सैर कराते हैं. देखें.
A beauty parlour in Uttar Pradesh's Ghaziabad is wholly run and managed by the transgender community. The parlour has been opened under the United Nations project. Watch this video to know more.