यूपी के बस्ती के एक गांव में खंडहर मकान की खुदाई में सोने-चांदी के जेवरात और सिक्के निकलने से हड़कंप मच गया है. ये बस्ती जिले की हर्रैया तहसील का सुकरौली चौधरी गांव है. गांव में एक खंडहर हो चुके मकान की खुदाई में भारी मात्रा में सोना, चांदी, जेवरात और सिक्के निकले हैं. डीएम ने खुदाई को रुकवा कर खुदाई की जगह पर सुरक्षा बल तैनात कर दिया है. अब जो खुदाई बची हुई है वो पुरातत्व विभाग की देख रेख में की जाएगी. बताया जा रहा है कि खंडहर बना मकान यहां के एक जमींदार का है. देखें पूरी खबर.
A large amount of gold and silver were recovered during the excavation in Basti's Sukrauli Chaudhri village. Watch this video to know more about this story.