scorecardresearch

UP 'No Helmet No Fuel' Campaign: 'रोड सेफ्टी' के लिए यूपी में आज से 'नो हेलमेट-नो फ्यूल' अभियान, बिना हेलमेट नहीं मिलेगा पेट्रोल

उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बार फिर 'नो हेलमेट नो फ्यूल' अभियान की शुरुआत की है. यह अभियान आज, 1 सितंबर से पूरे प्रदेश में शुरू हो गया है और 30 सितंबर तक चलेगा. इसका मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा में सुधार लाना और यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करना है. इस अभियान के तहत, केवल उन्हीं राइडर्स को पेट्रोल दिया जाएगा जो हेलमेट पहने होंगे. बिना हेलमेट वाले वाहन चालकों को ईंधन नहीं मिलेगा. अभियान को सुचारु रूप से चलाने के लिए सड़क पर नियमों का पालन करवाने हेतु अधिकारियों की तैनाती की गई है. जिलाधिकारियों के नेतृत्व में जिला सड़क सुरक्षा समितियों के समन्वय से इस अभियान को चलाया जा रहा है.