scorecardresearch

पति का साथ छूटा तो सीता ने थामा गणपति का हाथ, बप्पा के अनेक रूपों को दिया आकार

पूरे देश में गणपति जगह-जगह विराजे हैं लेकिन प्रयागराज में सीता श्रीवास्तव के गणपति विराजते नहीं बल्कि घरों में पोस्टर के तौर पर टांगे जाते हैं. 15 साल पहले जब पति का साथ छूटा तो सीता श्रीवास्तव ने गणपति का हाथ पकड़ लिया और तब से उनकी गणपति के लिए भक्ति और गणेश जी की सीता को दी हुई शक्ति की बदौलत गणपति के अनेक रूप सीता के घर में तैयार हो रहे हैं.

A 85 year old woman in UP's Prayagraj has been making the art craft of Lord Ganesha from several years. Watch this video to know more.