scorecardresearch

Char Dham Yatra Uttarakhand: भारी बारिश के बीच उत्तराखंड में चार धाम यात्रा शुरू, सुरक्षा के लिए प्रशासन और रेस्क्यू टीमें मुस्तैद

उत्तराखंड में चार धाम यात्रा जारी है और मौसम की स्थिति को देखते हुए यात्रा मार्गों पर तैयारियों को लेकर सवाल उठाया गया है। प्रशासन ने बताया है कि वे पूरी तरह से अलर्ट पर हैं। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीमें पूरी तरह से तैयार हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) और राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) लगातार स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। दो दिन के रेड अलर्ट के बाद अब ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी), जल विभाग और रेस्क्यू टीमों को तैनात किया गया है ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके। उनका मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि राजमार्गों को जल्द से जल्द खोला जा सके। यह जानकारी संवाददाता अंकित शर्मा ने दी है।