देहरादून में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी टनल से बाहर निकले मजदूरों के परिजनों के साथ 'इगास बग्वाल' उत्सव मनाया. इस दौरान सीएम पारम्परिक नृत्य भी करते नजर आएं. वहीं एम्स में भी मजदूरों का भी फूल-मालाओं से स्वागत हुआ. फिलहाल सबकी तबीयत बिल्कुल ठीक है. पारम्परिक नृत्य और संगीत के साथ-साथ सीएम धामी ने मजदूरों के साथ डिनर भी किया और श्रमिकों के परिजनों को भी सम्मानित किया.
On this occasion of happiness after the rescue of the workers, Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami celebrated 'Igas Bagwal' festival at his residence with the workers and their families.