scorecardresearch

Uttarakhand Disaster: धराली-हर्षिल में रेस्क्यू जारी, सीएम धामी ने दिया भरोसा

उत्तराखंड के धराली और हर्षिल में पिछले चार दिनों से आपदा का असर है. खीर गंगा नदी में मलबा फैलने से जनजीवन प्रभावित हुआ है. सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और उत्तराखंड पुलिस लगातार राहत और बचाव कार्य में जुटी है. चिनूक हेलीकॉप्टरों और एमआई-17 के जरिए ग्रामीणों, पर्यटकों और श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है. राहत कार्य में ड्रोन, थर्मल इमेजिंग कैमरा और ग्राउंड पेनेट्रेटिंग रडार जैसी आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल हो रहा है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और परिवारों से मुलाकात की. उन्होंने कहा, 'परेशान मत होइए, हम आ गए यहाँ पर, है ना सब सुरक्षित है? अब कोई दिक्कत नहीं है।' गंगनानी में पुल तबाह होने के बाद बीआरओ और पीडब्ल्यूडी की टीमें नया पुल बनाने में लगी हैं. सड़क मार्ग को जोड़ने का काम युद्धस्तर पर जारी है. मोबाइल टावर ध्वस्त होने के कारण सैटेलाइट फोन से संपर्क स्थापित किया जा रहा है.