उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली में आई आपदा को 32 घंटे से अधिक बीत चुके हैं. जगह-जगह सड़कें और पुल ढहने से धराली तक पहुंचने के रास्ते बंद हो गए हैं, जिससे मदद पहुंचाने के संसाधन सीमित हैं. मौसम साफ होने के बाद हेलीकॉप्टर से भी मदद शुरू की गई है. धराली में चार लोग मृत बताए जा रहे हैं और तकरीबन 50 से ज्यादा लोग लापता हैं. हर्षिल में सेना के 11 जवान भी लापता बताए जा रहे हैं. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आईटीबीपी और सेना के जवान राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं. मुख्यमंत्री ने भी राहत और बचाव कार्य का जायजा लिया है. विशेषज्ञों का मानना है कि टिहरी बांध बनने के बाद मल्टी क्लाउड बर्स्ट की घटनाएं बढ़ी हैं. मानसून सीजन की मियाद घटने और कम वन क्षेत्र भी हालात बिगाड़ रहे हैं.