scorecardresearch

Uttarakhand Forest Fire: गढ़वाल हो या फिर कुमाउं क्षेत्र..अपना दायरा बढ़ा रही आग, जानिए क्या है ताजा स्थिति

उत्तराखंड के जंगल धधक रहे हैं. गढ़वाल हो या फिर कुमाउं क्षेत्र..जंगल की ये आग लगातार अपना दायरा बढ़ा रही है. तस्वीर भीमताल की है....जहां जंगल में लगी आग को बुझाया जा रहा है. ऐसे में वन विभाग ही नहीं बल्कि एनडीआरएफ, फायर ब्रिगेड और सेना तक आग बुझाने की कोशिशें कर रही हैं.

The fire seems to be going out of control in Nainital and surrounding forests. The fire is reaching residential areas. Watch the Video to know more.