scorecardresearch

Uttarakhand के मंदिरों में दर्शन से पहले रजिस्ट्रेशन अनिवार्य! जानिए पूरा मामला

उत्तराखंड सरकार मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ प्रबंधन के लिए दर्शन से पहले रजिस्ट्रेशन अनिवार्य करने जा रही है. इस उद्देश्य से राज्य के सभी बड़े मंदिरों में सर्वे कराया जा रहा है. नैनीताल के कैंची धाम से इस सर्वे की शुरुआत हो चुकी है, जहां एनपीआर सिस्टम और सीसीटीवी कैमरों से श्रद्धालुओं की संख्या पर नजर रखी जा रही है. सर्वे में मंदिर की क्षमता का आकलन किया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आगामी पर्यटन सीज़न से पहले सभी धार्मिक स्थलों की क्षमता का आकलन करने का निर्देश दिया है. एक अधिकारी ने बताया कि "रजिस्ट्रेशन फिलहाल जब जरूरत होगी तभी रोका टोकी होगी. जब अब जब जरूरत ही नहीं है क्यों रोका टोकी है आज की डेट में आप आराम से जा रहे हो. आराम से आ रहे हो तो उसमें रोकने की जरूरत क्या है?" कैंची धाम के बाद चंडी देवी, मनसा देवी, पूर्णागिरी मंदिर और पिरान कलियर मंदिर में भी सर्वे होगा. हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में हुए हादसे के बाद सरकार श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर है. सरकार का लक्ष्य है कि भविष्य में किसी भी मंदिर में कोई अनहोनी न हो और श्रद्धालु सहूलियत से दर्शन कर सकें.