scorecardresearch

Uttarakhand Heavy Rain: उत्तराखंड में बारिश का कहर, ऑरेंज अलर्ट जारी, आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम?

हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ उत्तराखंड भी मूसलाधार बारिश की मार झेल रहा है. उत्तराखंड में पिछले दो दिनों से भारी बारिश का रेड अलर्ट था, लेकिन अब अगले दो दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. यहाँ केदारनाथ और बद्रीनाथ के रास्ते खुल गए हैं, लेकिन यमुनोत्री में अभी भी चुनौती बरकरार है. फंसे श्रद्धालुओं को वैकल्पिक मार्ग से आगे बढ़ाया जा रहा है. उत्तराखंड में नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. लोगों को नदी पार करने के लिए ट्रैक्टर का सहारा लेना पड़ रहा है. भारी बारिश की वजह से पहाड़ खिसक रहे हैं. कोटद्वार के नेशनल हाइवे 534, बाटा 119 यानी कि घुंखल और सतपुली के बीच भूस्खलन हुआ, जहाँ "पहाड़ चंद सेकंड में भरभराकर नीचे खिसक गया", जिसके बाद से एनएच 534 कोटद्वार नजीबाबाद के बीच आवाजाही बंद हो गई. देहरादून जाने वाले मुसाफिरों को घंटों इंतजार करना पड़ा. कोटद्वार में लैंडस्लाइड के बाद नजीबाबाद रास्ता बंद होने के कारण लोग जान हथेली पर रखकर उफनती नदी पार करने की कोशिश कर रहे हैं. चमोली में बिरही निजामुला मोटर मार्ग पर अचानक हुई बारिश के बाद पहाड़ से चट्टान पत्थर बहकर सड़क पर आ गए, जिससे मोटरमार्ग पूर्ण तरीके से बाधित हो गया. मौसम विभाग ने आज और कल के लिए चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, बागेश्वर और पिथौरागढ जैसे संवेदनशील जिलों में जोरदार बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. प्रशासन ने अलर्ट मोड में काम शुरू कर दिया है और प्रभावित इलाकों में निगरानी बढ़ा दी गई है. यात्रियों से अपील की गई है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और मौसम विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करें. चमोली, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग में स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है. पहली जुलाई, दो और तीन जुलाई को भी उत्तराखंड के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है. चार धाम यात्रा मार्गों पर भी विशेष नजर रखी जा रही है. केदारनाथ और बद्रीनाथ यात्रा मार्ग फिलहाल सुचारू रूप से संचालित हैं, जबकि यमुनोत्री हाईवे को खोलने के प्रयास जारी हैं. बड़कोट यमुनोत्री मार्ग पर सिलाई बैंड के पास हुई घटना के बाद अभी भी सात मज़दूरों की तलाश जारी है. राज्य सरकार और प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने, आपात स्थिति में स्थानीय अधिकारियों से संपर्क करने और नदियों के किनारे न जाने की अपील की है.