scorecardresearch

Tourism: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पहाड़ों पर पसरा सन्नाटा, कारोबारियों को हो रहा भारी नुकसान

मैदानी इलाकों में गर्मी बढ़ने और स्कूलों में छुट्टियों के बावजूद, मसूरी और शिमला जैसे पहाड़ी स्थलों पर मई में अपेक्षित भीड़ नहीं दिखी. शिमला में कारोबारियों के अनुसार, 'मई जून में ही आप काफी मतलब बिज़नेस का जो है, 6070% रेवेन्यू इन्हीं दो महीनों में करते हैं,' लेकिन इस बार मई में 20-25% की गिरावट रही. हालांकि, जून से पर्यटन में सुधार और जुलाई मध्य तक अच्छे कारोबार की उम्मीद है, बशर्ते मौसम अनुकूल रहे.