scorecardresearch

HOME GUARD TRAINING: उत्तराखंड सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे होम गार्ड्स, आधुनिक हथियार चलाने की दी जा रही ट्रेनिंग

उत्तराखंड में होम गार्ड्स को एक नया जदीवन और नई दिशा दी जा रही है. जो होम गार्ड्स अब तक गली और चौराहों पर सिर्फ ट्रैफिक संभालाने का काम करते थे वो अब हाथ में आधुनिक पिस्टल लेकर सुरक्षा का जिम्मा निभाते नज़र आएंगे. ये वो होम गार्ड हैं जो कल तर सिर्फ ट्रैफिक को कंट्रोल करने का काम करते थे, लेकिन अब वो दिन दूर नहीं जब ये होमगार्ड पुलिसकर्मियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सुरक्षा का जिम्मा उठाएंगे.

Home Guards are being given a new life and a new direction in Uttarakhand. The Home Guards, who till now used to manage only the traffic on the streets and intersections, will now be seen taking care of the security with modern pistols in their hands.