scorecardresearch

Uttarkashi में जमा माघ मेले का रंग, देखें कैसे हैं इंतजाम

उत्तरकाशी में माघ मेले की शुरुआत हो चुकी है. ये माघ मेला अगले हफ्ते 23 जनवरी तक चलेगा. इसमें सैलानियों के लिए जोसीयाड़ा झील में वाटर एडवेंचर का भी इंतज़ाम किया गया है. कोरोना काल के बाद इस बार ये मेला भव्य रूप से मनाया जा रहा है. इस मेले का मुख्य आकर्षण देव डोलियां होती हैं, जो कि मकर संक्रांति पर गंगा स्नान के लिए विभिन्न गांवों से यहां पहुंचीं हैं. आसपास के जिलों से भी सैकड़ों लोग इस मेले में शिरकत करने पहुंच रहे हैं.

The Magh Mela has begun in Uttarakhand's Uttarkashi. This Magh Mela will continue till next week, 23rd January. Watch this video to know more.