scorecardresearch

Uttarakhand Weather: देहरादून, हरिद्वार सहित उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

बाढ़-बारिश के हालातों के बीच उत्तराखंड से बड़ी ख़बर आ रही है.आज उत्तराखंड के अलग-अलग इलाकों के लिए मौसम विभाग ने बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं 15-16 तारीख के लिए 'रेड अलर्ट' जारी किया गया है. आज देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी सहित उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी बारिश हुई. बात अगर रुड़की की करें तो यहां पिछले 24 घंटे में 147 मिली मीटर बारिश हुई है. लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते उत्तराखंड की 300 से ज्यादा सड़कों पर यातायात प्रभावित हुआ है.

Today, the Meteorological Department has issued a yellow alert for rain in different areas of Uttarakhand. At the same time, a 'Red Alert' has been issued for 15-16th. Today there was heavy rain in many areas of Uttarakhand including Dehradun, Haridwar, and Pauri. Due to continuous torrential rains, traffic has been affected on more than 300 roads in Uttarakhand. Watch the Video to know more.