scorecardresearch

Uttarkashi: रेस्क्यू ऑपरेशन कर बचाई गई 13 पर्वतारोहियों की जान, इलाज में जुटा स्वास्थ्य विभाग

कर्नाटक ट्रेकिंग एसोसिएशन का 22 सदस्यीय ट्रेकिंग दल उत्तरकाशी के सिल्ला गांव से 29 मई को सहस्त्रताल के लिए रवाना हुआ था. भटवाड़ी मल्ला-सिल्ला-कुशकल्याण-सहस्त्रताल की ट्रेकिंग पर गए 9 ट्रेकरों मौत हो चुकी है. हादसे के बाद 13 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

A major accident has happened on Sahastratal track at a height of 15 bazar feet on Uttarkashi Tehri border of Uttarakhand. So far, the death of about 9 people has been confirmed in it. 13 people have been rescued after the accident.