कर्नाटक ट्रेकिंग एसोसिएशन का 22 सदस्यीय ट्रेकिंग दल उत्तरकाशी के सिल्ला गांव से 29 मई को सहस्त्रताल के लिए रवाना हुआ था. भटवाड़ी मल्ला-सिल्ला-कुशकल्याण-सहस्त्रताल की ट्रेकिंग पर गए 9 ट्रेकरों मौत हो चुकी है. हादसे के बाद 13 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
A major accident has happened on Sahastratal track at a height of 15 bazar feet on Uttarkashi Tehri border of Uttarakhand. So far, the death of about 9 people has been confirmed in it. 13 people have been rescued after the accident.