उत्तरकाशी में आई आपदा के बाद सेना और एनडीआरएफ बड़े पैमाने पर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है. इस मिशन में सेना के हेलीकॉप्टर्स की मदद ली जा रही है. उन लोगों को सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचाया जा रहा है जो रास्तों के टूटने की वजह से आपदा प्रभावित जगहों पर फंस गए थे. बचाए गए लोगों में टूरिस्ट भी शामिल हैं. सेना न केवल लोगों को बचा रही है बल्कि उनकी सकुशल घर वापसी भी सुनिश्चित कर रही है. बचाए गए लोगों में से एक ने बताया कि वे घूमने आए थे और अचानक मलबा आ गया. उन्होंने कहा, "हम लोग बहुत लकी है." उनका होटल सुरक्षित रहा जबकि आसपास की इमारतें बह गईं. लोगों को तुरंत सामान पैक करके निकलने के लिए अलर्ट किया गया था. कई लोगों ने बात नहीं सुनी और अंदर ही फंसे रहे. सेना और एनडीआरएफ की टीमें लगातार काम कर रही हैं.