scorecardresearch

Uttarkashi Tunnel Rescue: सिलक्यारा सुरंग में अपने अंतिम चरण में पहुंचा बचाव अभियान, जानिए क्या है ताजा अपडेट

उत्तरकाशी की सिलक्यारा सुरंग में बचाव अभियान अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है. गुरूवार को ऑगर ड्रिलिंग मशीन में तकनीकी खराबी की वजह से सुरंग में बचाव अभियान एक बार फिर रुक गया. जिस वक्त रेक्स्यू ऑपरेशन अपने अंतिम चरण में था तो जिस प्लेटफॉर्म पर ड्रिलिंग मशीन लगी है, उसमें कुछ दरारें आ गयीं. रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी एजेंसियां इस वक्त सुरंग से मजदूरों को निकालने के लिये तैयार किये जा रहे रास्ते में आ रही बाधाओं को दूर करने में जुटी है. विशेषज्ञों के मुताबिक सुरंग में फंसे 41 मजदूरों से बचाव दल महज कुछ मीटर की दूरी पर है. रेस्क्यू ऑपरेशन के अंतिम तीन घंटे बेहद महत्वपूर्ण होंगे. इस बीच, एम्बुलेंस तैयार है और स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में एक विशेष वार्ड तैयार रखा गया है.

The rescue operation in the Silkyara Tunnel of Uttarkashi has reached its final stage. On Thursday, the rescue operation in the tunnel came to a halt once again due to a technical fault in the auger drilling machine. According to experts, the rescue team is just a few meters away from the 41 workers trapped in the tunnel. Watch the Video to know more.