scorecardresearch

Delhi: रैट माइनर्स के सम्मान में उमड़ी पूरे इलाके की जनता, ढोल-नगाड़े, फूल-माला के साथ किया जांबाजों का भव्य स्वागत

जो काम विदेशी मशीनें भी नहीं कर पाईं, उस मुश्किल काम को रैट माइनर्स ने कर दिखाया. उत्तरकाशी के टनल में मिशन जिंदगी को अंजाम देने के बाद रैट माइनर्स दिल्ली लौट आए. दिल्ली आने पर खजूरीखास में इन रैट माइनर्स का ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया. पूरे इलाके की जनता इन रैट माइनर्स के सम्मान में मौजूद थी. लोगों ने माला पहनाकर और मिठाइयां बांटकर इन जांबाजों का स्वागत किया.

Rat miners returned to Delhi after carrying out the rescue mission in the tunnel of Uttarkashi. Watch the Video to know more.