खराब मौसम और भूस्खलन के कारण माता वैष्णो देवी की यात्रा रोक दी गई है. यात्रा मार्ग पर लैंडस्लाइड के बाद से ही यह यात्रा स्थगित है. 14 तारीख से यात्रा की शुरुआत होनी थी, लेकिन खराब मौसम के चलते इसे अगले आदेश तक रोक दिया गया है. माता के दर्शन के लिए कटरा पहुंचे भक्त निराश न हों, इसके लिए श्राइन बोर्ड ने विशेष इंतजाम किए हैं. कटरा में ही भक्तों को माता वैष्णो देवी की आरती के लाइव दर्शन की सुविधा मिल रही है. इसके साथ ही यात्रा मार्ग के एंट्री गेट पर भक्तों को सिद्ध पीठ का प्रसाद भी बांटा जा रहा है. भक्तों का कहना है कि "हमारे लिए बहुत बड़ी बात है कि हम दर्शन तो नहीं हो पाए, यहीं पे बैठे बैठे प्रसाद मिल गया है. ये हमारे लिए बहुत बड़ी बात है और अच्छा लगा यहां व्यवस्था अच्छी कर रखी है" श्रद्धालु यात्रा फिर से शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन मां का प्रसाद और ऑनलाइन आरती के जरिए दर्शन पाकर उत्साहित हैं.