scorecardresearch

Valley of Flowers: सैलानियों के लिए खुली फूलों की घाटी, 500 से ज्यादा प्रजाति के खिलते हैं फूल

शुभ समाचार में एक बार फिर से स्वागत है. अब बात करते हैं उत्तराखंड के चमोली जिले में बसी फूलों की घाटी की. आज से विश्व विख्यात फूलों की घाटी खुल गई है. हालांकि कई सौ प्रजाति के फूलों से गुलज़ार रहने वाली वैली ऑफ फ्लावर में फिलहाल चार-पांच तरह के फूल खिले हैं. मौसम की वजह से तमाम फूलों के खिलने का इंतजार बढ़ गया है. हालांकि पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए वन विभाग यहां कई फैसिलिटीज़ दे रहा है.

Welcome once again to Good News. Now let's talk about the Valley of Flowers situated in Chamoli district of Uttarakhand. From today the world famous Valley of Flowers has opened. However, at present four-five types of flowers are blooming in the Valley of Flowers, which is buzzing with several hundred species of flowers. Due to the weather, the wait for all the flowers to bloom has increased. However, to attract tourists, the Forest Department is providing many facilities here.