वाराणसी और प्रयागराज में नदियां उफान पर हैं, जिससे घाटों और आसपास के इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। इन इलाकों में एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के जवान नावों से घर-घर पहुंच रहे हैं। वे लोगों को दवाइयां और खाना दे रहे हैं और उन्हें सुरक्षित जगहों पर पहुंचा रहे हैं। प्रयागराज में गंगा और यमुना में सैलाब के कारण कई रिहायशी इलाकों में पानी भर गया है।