उत्तर प्रदेश का वाराणसी सिल्क साड़ियों की बुनाई के लिए प्रसिद्ध है और फिलहाल एक अनोखी साड़ी को लेकर चर्चा में है. वाराणसी में कारीगरों ने एक ऐसी साड़ी बनाई है जिस पर 'ऑपरेशन सिंदूर' की झलक है; इस पर राफेल, युद्धपोत, एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम और ब्रह्मोस जैसी मिसाइलों की तस्वीरें भी उकेरी गई हैं, जिससे सेना के शौर्य और पराक्रम को बेहतरीन ढंग से पेश किया गया है. कारीगरों और कारोबारियों की इच्छा है कि यह साड़ी कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर भूमिका सिंह को पहुंचाई जाए.