scorecardresearch

Operation Sindoor: कारीगरों ने बनाई अनोखी साड़ी... दिखी ऑपरेशन सिंदूर और एस 400 एयर डिफेंस सिस्टम की झलक

उत्तर प्रदेश का वाराणसी सिल्क साड़ियों की बुनाई के लिए प्रसिद्ध है और फिलहाल एक अनोखी साड़ी को लेकर चर्चा में है. वाराणसी में कारीगरों ने एक ऐसी साड़ी बनाई है जिस पर 'ऑपरेशन सिंदूर' की झलक है; इस पर राफेल, युद्धपोत, एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम और ब्रह्मोस जैसी मिसाइलों की तस्वीरें भी उकेरी गई हैं, जिससे सेना के शौर्य और पराक्रम को बेहतरीन ढंग से पेश किया गया है. कारीगरों और कारोबारियों की इच्छा है कि यह साड़ी कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर भूमिका सिंह को पहुंचाई जाए.