काशी में नदी का पानी शहरों की गलियों तक पहुंचा है। काशी के लोग इस पानी को अपने तरीके से पूज रहे हैं। उनका कहना है कि यह बाढ़ नहीं बल्कि माँ गंगा के शहर में पधारने की तस्वीर है। लोग बाढ़ के पानी में डुबकी लगा रहे हैं और पानी भरकर घर ले जा रहे हैं। काशीवासी और काशी आने वाले लोग इस स्थिति में भी मस्त हैं। वे गंगा के जल को समझकर स्नान कर रहे हैं। यह पुण्य कमाने का मौका है।