scorecardresearch

काशी के आसमान में नजर आए रंग-बिरंगे हॉट एयर बैलून, देखें नजारा

वाराणसी में इन दिनों हॉट एयर बैलून फेस्टिवल चल रहा है. आज से इस फेस्टिवल का आगाज हुआ. 20 जनवरी तक वाराणसी के आसमान में ऐसे ही रंग बिरंगे विशालकाय गुब्बारे दिखेंगे. आध्यात्मिक नगरी काशी अब शंघाई सहयोग संगठन की राजधानी भी है. 2001 में शंघाई सहयोग संघठन की स्थापना के बाद पहली बार काशी को एससीओ की राजधानी और सांस्कृतिक राजधानी का दर्जा मिला है. ये हॉट एयर बैलून फेस्टिवल इसी जश्न का एक हिस्सा है.

The Hot Air Balloon Festival began Varanasi today. Colorful giant balloons were seen in the sky.