scorecardresearch

लाइब्रेरी या कैंटीन नहीं, इस कॉलेज की पहचान है लाल पेड़ा

वाराणसी की हर बात निराली है. यहां के उदय प्रताप कॉलेज यानि यूपी कॉलेज की पहचान लाइब्रेरी या कैंटीन नहीं बल्कि लाल पेड़ा है. लाल पेड़े की ये दुकान यूपी कॉलेज कैंपस की शान है. ये इकलौती ऐसी मिठाई की दुकान है जो किसी कॉलेज के कैम्पस में है और पिछले 110 साल से ये दुकान यहीं है. लाल पेड़े की मिठास इस शिक्षण संस्थान के छात्रों के दिमाग में ही नहीं घुली बल्कि उनके दिल में भी बस चुकी है. पुराने छात्र आज भी यहां आते हैं तो साथ लाल पेड़ा लेकर जाते हैं. यहां की छात्राएं कहती हैं कि वो घर जाती हैं तो लोग यूपी कॉलेज का लाल पेड़ा मंगवाते हैं. देखिए रिपोर्ट.

Varanasi's Udai Pratap College is popular for its 'laal peda' (sweet). The shop that prepares this special sweet is situated in the college campus and is 110 years old. Watch this video to know more.