scorecardresearch

Veer Guardian 2023 Exercise: जापान का आकाश में हिंदुस्तान के वायुवीरों का दम, देखें युद्धाभ्यास की तस्वीरें

जापान का आकाश इन दिनों हिंदुस्तान के वायुवीरों की जांबाजी का गवाह बन रहा है. 26 जनवरी तक यहां वायुसेना का वीर गार्जियन युद्धाभ्यास चल रहा है. इस युद्धाभ्यास में दोनों देशों के पायलट्स को एक दूसरे के हुनर परखने का मौका मिल रहा है. इस युद्धाभ्यास के लिए भारत के वायुवीर 12 जनवरी को ही जापान पहुंच गए थे. जापान पहुंचते ही भारतीय सेना के जवानों का भव्य स्वागत किया गया.

Veer Guardian 2023 exercise between India and Japan is underway in Japan's Hyakuri Air Base. Watch this video to know more.