मनी लॉन्ड्रिंग मामले गिरफ्तार होने के बाद दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का एक सीसीटीवी फुटेट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह सेल में पैरों की मालिश करवाते नजर आ रहे हैं. सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, सत्येंद्र जैन बिस्तर पर लेटे-लेटे कुछ पढ़ रहे हैं, वहीं एक अज्ञात शख्स उनके पैरों की मालिश कर रहा है.
The legal team of jailed Delhi minister Satyendar Jain approached the special court seeking contempt action against the ED. The contempt petition alleged that the ED leaked the CCTV video despite an affidavit in the court.