scorecardresearch

Taj Mahal में योग करते 4 लड़कियों का वीडियो वायरल, मांफी मांगने के बाद पुलिस ने छोड़ा... देखिए खबरें और भी

उत्तर प्रदेश के आगरा में ताजमहल के रॉयल गेट के पास चार लड़कियों का योग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. कहा जा रहा है कि इन चारों लड़कियों ने वहां सूर्य नमस्कार किया. ये लड़कियां आगरा की ही रहने वाली हैं. उन्होंने पुलिस को बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि ताजमहल में इस तरह का वीडियो नहीं बनाया जा सकता. इसके बाद लड़कियों ने माफ़ी मांगी. फिर पुलिस ने उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया.

A video of four girls doing yoga near the Royal Gate of Taj Mahal in Agra, Uttar Pradesh went viral on social media. It is being said that these four girls did Surya Namaskar there.