scorecardresearch

विजय दिवस: 1971 की लड़ाई से जुड़ी वो यादें, जब भारत के सामने पाकिस्तान ने टेके थे घुटने

ये तस्वीरें भारतीय सेना के शौर्य की है. बलिदान की है, पाकिस्तान की हार की है, और साथ ही भारत-बांग्लादेश की दोस्ती की है. जब भारतीय सेना ने पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था. भारत में हर साल 16 दिसंबर को विजय दिवस के रुप में मनाया जाता है. 1971 की लड़ाई के 50 साल पूरे हो गए. इस उपलक्ष्य में विजय दिवस को और भी यादगार बनाने की शानदार कोशिश की गई. इस मौके पर बांग्लादेश का डेलिगेशन भारत पहुंचा. जिन्हें दिल्ली से आगरा इस ट्रेन से ले जाया गया भारत-बांग्लादेश की दोस्ती की झलक इस ट्रेन में भी देखी जा सकती है. जिसे खुबसूरत अंदाज में सजाया गया. दोनों देश के झंडे लगाए गए. ट्रेन को रंग भी बांग्लादेश का दिया गया.

These pictures are of the bravery of the Indian Army. Sacrifice, Pakistan's defeat, as well as Indo-Bangladesh friendship. When the Indian Army forced Pakistan to kneel. Every year 16 December is celebrated as Vijay Diwas in India. The war of 1971 completed 50 years. On this occasion, a great effort was made to make Vijay Diwas even more memorable. Bangladesh delegation reached India on this occasion. Those who were taken from Delhi to Agra by this train, a glimpse of India-Bangladesh friendship can also be seen in this train. Which was decorated in a beautiful way. Flags of both the countries were raised. The color of the train was also given to Bangladesh.