scorecardresearch

Mumbai की सड़कों पर विंटेज कारों की मेला, 150 कार मालिकों ने लिया हिस्सा

अब बात कारों की. वैसे हम किसी नई कार के लॉन्च के बारे में नहीं बताने जा रहे हैं. बल्कि हम बात कर रहे हैं पुरानी कारों के मेले की जो बड़ी शान से मुंबई की सड़कों पर निकली. दरअसल मुंबई में विटेंज कार फिएस्टा का आयोजन किया गया. इस विटेंज कार रैली में कई कारों ने शिरकत की. सबसे ज्यादा ध्यान हम्बर कार ने खींचा.

Now let's talk about cars. By the way, we are not going to tell about the launch of any new car. Rather, we are talking about the old car fair which came out on the streets of Mumbai with great pride. Actually the Vintage Car Fiesta was organized in Mumbai.