scorecardresearch

पालघर का अनोखा कौआ! इंसानों की तरह बोलने का दावा, सोशल मीडिया पर वायरल

महाराष्ट्र के पालघर में एक कौआ इंसानों की तरह बोलता है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। तीन साल पहले तानुजा मुकने नाम की महिला ने इस घायल कौए को अपने बगीचे में पाया था। दावा है कि यह कौआ 'पापा', 'काका', 'मम्मी' जैसे शब्द बोल लेता है। यह अनोखी क्षमता लोगों को आकर्षित कर रही है, हालांकि कुछ लोग मानते हैं कि बिना ट्रेनिंग के कौआ ऐसा नहीं कर सकता।