scorecardresearch

Virat Kohli: पाकिस्तान में भी विराट के दीवाने, फैन ने बाइक पर लिखवाया कोहली का नाम

पाकिस्तान में विराट कोहली के प्रशंसकों की संख्या बढ़ती जा रही है. लाहौर के एक युवक वलीद ने अपनी बाइक पर विराट कोहली का नाम लिखवाया है. वलीद ने बताया कि वह 2016-17 से विराट के फैन हैं और उन्हें क्रिकेट का 'गॉड' मानते हैं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में विराट की सेंचुरी पर जश्न मनाया जाता है. वलीद के अनुसार, पाकिस्तान में विराट कोहली की फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा है और हर बच्चा उनका फैन है.