ये हैं पंजाब के फ़रीदकोट की वीरपाल कौर. उम्र 55 साल से ज्यादा है लेकिन जोश और जुनून में युवाओं को भी पीछे छोड़ती हैं. वीरपाल कौर ने पंजाब में 50 साल से ज्यादा उम्र की 100 मीटर रेस में गोल्ड मेडल हासिल किया है.
This is Veerpal Kaur of Faridkot, Punjab. Age is more than 55 years but in enthusiasm and passion she leaves behind even the youth. Veerpal Kaur has won gold medal in 100 meter race above 50 years of age in Punjab.