मिस ग्रैंड इंडिया 2025 का खिताब विशाखा कंवर ने अपने नाम किया है. विशाखा कंवर जब अपने गृह नगर कोटा पहुंचीं, तो उन्होंने अपनी जीत का श्रेय अपने माता-पिता और कोटा के लोगों को दिया. उन्होंने कहा कि बाहरी सुंदरता से ज्यादा दिल से अच्छा होना और दूसरों के लिए कुछ अच्छा करने का उद्देश्य होना चाहिए. विशाखा ने बताया कि सिर्फ अपने लिए नहीं, बल्कि दूसरों को भी उनके काम से लाभ मिलना चाहिए. यह ब्यूटी पेजेंट जयपुर में चार से 14 जुलाई के बीच आयोजित हुआ था, जिसमें विशाखा ने कई राज्यों से चुनी गईं 28 प्रतिभागियों को हराया.