scorecardresearch

सफेद बर्फ के आगोश में Kashmir की वादियां, देखें खूबसूरत नजारा

कश्मीर की खूबसूरत वादियां भी इन दिनों बर्फ से गुलज़ार हैं. सफेद बर्फ ने पूरी घाटी को अपने आगोश में ले लिया है. बर्फबारी की वजह से खुशगवार हुए मौसम को देख बड़ी संख्या में सैलानी इन दिनों जम्मू कश्मीर का रुख कर रहे हैं. धरती की जन्नत कहे जाने वाले जम्मू कश्मीर की खूबसूरती इन दिनों और निखर गई है. चारों ओर बिछी बर्फ की चादर ने घाटी का मानो सफेद श्रृंगार कर दिया है.

Following heavy snowfall several parts of Jammu Kashmir are covered with thick white layer of snow. Take a look at visuals.