scorecardresearch

Gujarat: स्वयंसेवी संगठन ने की अनोखी पहल... वडोदरा में गायों को परोसा गया 2001 किलो आम का जूस

आम खाने और खिलाने का मौसम बस आने ही वाला है. फलों के राजा के बाजार में उतरने का इंतजार तो सबको है. ऐसे में गुजरात के वडोदरा से एक तस्वीर सामने आई, जिसमें गायों को आम का जूस परोसा जा रहा है. दरअसल, यहाँ के एक स्वयंसेवी संगठन ने इंसानों से पहले गायों तक आम पहुंचाने का संकल्प लिया था.