scorecardresearch

Rakhi 2025: वृंदावन के बालिका सैनिक स्कूल की अनोखी पहल... रक्षाबंधन पर जवानों को राखी बांधने का लिया संकल्प

वृंदावन के बालिका सैनिक स्कूल ने रक्षाबंधन पर 'राष्ट्र रक्षा सूत्र समर्पण' नाम की एक विशेष पहल की है. इस पहल के तहत 50 छात्राएं अटारी-वाघा बॉर्डर पर जवानों को राखी बांधेंगी. स्कूल की छात्राओं का एक दल दिल्ली भी जाएगा. यह दल राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को रक्षाबंधन के अवसर पर रक्षा सूत्र बांधेगा. यह परंपरा देश के पहले बालिका सैनिक स्कूल, संवित गुरुकुलम बालिका सैनिक स्कूल, वृंदावन में वर्ष 2006 से लगातार जारी है. इस कार्यक्रम का उद्देश्य देश के आम जनों में देशभक्ति की भावना को बढ़ाना है. एक छात्रा ने बताया, 'हम बहुत खुश नसीब हैं कि हम सैनिक भाइयों की कलाइयों पर राखी बांधेंगे. वे हमारी हर टाइम रक्षा करने के लिए तैनात रहते हैं और हम भी उनकी रक्षा के लिए कामनाएँ करेंगे.' यह पहल शिक्षा के साथ देश के लिए सैनिक तैयार करने में सहायक है.