वृंदावन में एक बालिका सैनिक स्कूल ने रक्षाबंधन के अवसर पर एक विशेष पहल की है. 'राष्ट्र रक्षा सूत्र समर्पण' नाम की इस पहल के तहत 50 छात्राएं अटारी वाघा बॉर्डर पर जवानों को राखी बांधेंगी. स्कूल की छात्राओं का एक दल दिल्ली में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को भी राखी बांधने जाएगा. रक्षाबंधन भाई-बहन के प्रेम का त्यौहार है और इस दिन भाई बहन की रक्षा का वचन लेता है. देश के रक्षकों को इस खास त्यौहार पर राखी बांधने की तैयारी की जा रही है.