60वें स्थापना दिवस के अवसर पर जोधपुर में बीएसएफ की ताकत और क्षमताओं का प्रदर्शन हो रहा है. बीएसएफ केवल जमीनी सरहद पर ही नहीं बल्कि जल और हवा में भी दुश्मनों की घुसपैठ रोकने में सक्षम है. 60वें स्थापना दिवस के अवसर पर जोधपुर में BSF के एयर विंग और वाटर विंग की क्षमताओं की भी नुमाइश हो रही है. हमारे संवाददाता इन विंग के बारे में बता रहे हैं.