काशी में गंगा घाटों तक पहुंच चुकी है. नदी का पानी उफान पर है, लेकिन काशी का उत्साह ना तो कम हुआ है ना तो भक्ति का जोश यहां थमा है. लोग घाटों पर फिर भी उमड़ रहे हैं. और मां गंगा की आरती के लिए पहुंच रहे हैं. हालांकि गंगा में उफान की वजह से गंगा आरती का वक्त बदलना पड़ा है. ये पांचवां मौका है जब गंगा आरती का स्थल बाढ़ की वजह से ऊंचाई पर शिफ्ट किया गया.
Ganga has reached the Ghats in Kashi. The water of the river is in spate, but the enthusiasm of Kashi has neither decreased nor the enthusiasm of devotion has stopped here. People are still thronging the ghats.