सावन की शुरुआत होने वाली है. शिव की नगरी काशी में भक्तों का तांता लगने वाला है. ऐसे में प्रशासन, वहां पहुंचे शिव भक्तों को खास तोहफा देने की तैयारी में है. वाराणसी में गंगा नदी की धारा पर वाटर टैक्सी चलाए जाने की योजना है, जिसका ट्रायल शुरू हो चुका है. इस वाटर टैक्सी के जरिए श्रद्धालु बिना जाम में फंसे मंदिरों के दर्शन कर पाएंगे.
This time too, a large number of Shiva devotees are expected to reach Kashi Vishwanath in Sawan. Shiva devotees who reach Kashi on this special occasion are going to get the gift of water taxi.