scorecardresearch

Wayanad Landslides: केरल के वायनाड में जारी है मिशन जिंदगी, आज भी कई ज़िलों में भारी बारिश का अलर्ट

केरल के वायनाड में तेज बारिश की वजह से 4 अलग-अलग जगहों पर लैंडस्लाइड हुई. भूस्खलन के चलते घर, पुल, सड़कें और गाड़ियां बह गईं. रेस्क्यू के लिए आर्मी, एयरफोर्स, SDRF और NDRF की टीम मौके पर मौजूद हैं. सेना ने देर रात तक 1 हजार लोगों को मलबे से निकाल चुकी है. खराब मौसम के चलते कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का वायनाड दौरा रद्द कर दिया है.

Amid the landslide in Wayanad, the Meteorological Department has issued an alert of heavy rain in 8 state districts. Due to this, all the schools here will remain closed. Currently, more than 200 army personnel are engaged in rescue operations.