scorecardresearch

Bullet Wali Head Constable: तन पर वर्दी और बुलेट की सवारी, मिलिए शिमला की बुलेट वाली हेड कांस्टेबल से

हिमाचल प्रदेश के शिमला से अक्सर ऐसी तस्वीरें आती रहती हैं. जब बड़ी संख्या में सैलानियों के पहुंचने से शहर में भारी जाम लग जाता है. शिमला पुलिस ने जाम से निजात पाने के लिए हाल ही में वन मिनट ट्रैफिक प्लान को लागू किया है. और अब शिमला पुलिस ने एक और पहल करते हुए महिला बुलेट राइडर को तैनात किया है. बुलेट पर सवार ये हेड कांस्टेबल जाम से निपटने में अहम भूमिका निभा रही है.

Often such pictures come from Shimla in Himachal Pradesh. When a large number of tourists arrive, there is heavy jam in the city. Shimla Police has recently implemented One Minute Traffic Plan to get rid of the jam. And now, taking another initiative, the Shimla Police has deployed a female bullet rider. This head constable riding on the bullet is playing an important role in dealing with the jam.