मौसम विभाग ने दिल्ली-NCR में वीकेंड और आगामी कुछ दिनों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश का पूर्वानुमान जताया है, जिससे तापमान में गिरावट आ सकती है. मुंबई, कोंकण गोवा समेत महाराष्ट्र के कई क्षेत्रों में अगले कुछ दिनों में भारी से अत्यंत भारी बारिश का अलर्ट है, मौसम विभाग के अनुसार "कुनकन गोवा में अगले तीन दिनों के लिए आइसोलेट एक्स्ट्रीमली हेवी रेनफॉल की वार्निंग जारी की गई है" हिमाचल प्रदेश के कई भागों में भी 28 मई तक बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है.