देश के कई हिस्सों में बुधवार शाम मौसम में परिवर्तन हुआ. तेज आंधी, बारिश और ओलावृष्टि से उच्च तापमान से राहत मिली. मौसम विभाग के अनुसार, इस बदलाव का एक कारण 'हरियाणा और उसके आसपास के क्षेत्रों में बन रहा एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन पैटर्न' तथा अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आई नमी थी. दिल्ली एनसीआर में मौसम परिवर्तित हुआ और वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ, यद्यपि यह राहत स्थायी नहीं है और गुजरात में 25 तारीख तक भारी वर्षा की चेतावनी है.