उत्तर भारत में मौसम का मिजाज बदला है. दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश से ठंडक बढ़ी है. जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी हुई है. गुलमर्ग और गंदरबल में चारों ओर बर्फ की सफेद चादर बिछी है. महाशिवरात्री पर हुई बर्फबारी को शुभ संकेत माना जा रहा है. स्थानीय लोगों और पर्यटकों को राहत मिली है. कारगिल में कई फीट बर्फ जमी है. इस बारिश और बर्फबारी से जल संकट से निजात मिलने की उम्मीद है.