मौसम विभाग ने कई राज्यों में गर्मी का येलो अलर्ट जारी किया है. राजस्थान के बाड़मेर में पारा 45 डिग्री के पार पहुंच गया है. दिल्ली-एनसीआर में 16 से 18 अप्रैल तक तापमान में 3-4 डिग्री की बढ़ोतरी की संभावना है. मध्य प्रदेश में 16 अप्रैल से हीट वेव की चेतावनी दी गई है. उत्तर प्रदेश में भी तापमान में वृद्धि की संभावना है. डॉक्टरों ने मौसम परिवर्तन के दौरान सेहत का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी है.