scorecardresearch

Weather Update: अगले दो दिनों में पश्चिमी विक्षोभ का दिखेगा असर, मैदानी इलाकों में लौट सकती है ठंड

दिल्ली समेत उत्तर भारत में रातें अभी भी सर्द हैं.लेकिन दिन में चटक धूप निकल रही है.सुबह शाम ठंड लगती है और दिन में ऊनी कपड़े चुभने लगे हैं. हालांकि इसका ये मतलब कतई नहीं कि सर्दी पूरी तरह विदा होने वाली है. अगले दो दिनों में हिमालय के इलाके में पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखेगा. इसकी वजह से खास तौर पर जम्मू-कश्मीर जैसे इलाकों में बर्फबारी, और बारिश होगी. इसका असर पहाड़ के आसपास के मैदानी इलाकों पर भी रहेगा.

The effect of the Western Disturbance will be seen in the Himalayan region In the next two days. Due to this, there will be snowfall and rain, especially in areas like Jammu and Kashmir. Its effect will also be on the plains around the mountain. Watch the Video to know more.