दिल्ली में आज तेज धूप से राहत मिल सकती है क्योंकि मौसम विभाग ने आंधी-तूफान की संभावना जताई है. आईएमडी के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवाती हवाओं के चलते देश के कई हिस्सों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. दिल्ली में 19 से 24 मई तक बारिश की संभावना है, आज आंशिक रूप से बादल छाए रहने और आंधी के साथ बारिश का अनुमान है, जिससे तापमान में मामूली राहत मिल सकती है.